लेटेस्ट न्यूज़

विधानसभा सत्र में सपा का हंगामा, जातीय जनगणना पर खोला मोर्चा, अखिलेश बोले- CM दूसरे प्रदेश से हैं

संतोष शर्मा

UP Political News: यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज यानी 20 फरवरी से शुरू हो गया है. मगर इस दौरान वहीं हो रहा है, जिसका…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP Political News: यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज यानी 20 फरवरी से शुरू हो गया है. मगर इस दौरान वहीं हो रहा है, जिसका अंदाजा जताया जा रहा था. बता दें कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर हल्ला बोल दिया है. सपा ने कानपुर में हुई मां-बेटी की मौत, कानून व्यवस्था और महंगाई के मुद्दों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे हैं और जमकर नारेबाजी और धरने दिए जा रहे हैं. इसी बीच सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी विधानसभा पहुंचे हैं और उन्होंने भी योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान अखिलेश ने एक बार फिर जातिगत जनगणना के मुद्दों को हवा दे दी है.

अखिलेश ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

यह भी पढ़ें...

सपा अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा पहुंचकर भाजपा सरकार पर कई सियासी हमले किए. उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग इन्वेस्टर समिट में लगाए पौधों को नहीं बचा पाए वह निवेश कहां से लाएंगे.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कह, “समाजवादी पार्टी हमेशा जातिगत जनगणना की बात करनी आई है. मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेश से आए हैं, इसलिए उनको जातिगत जनगणना और यहां के बारे में नहीं पता है.” इस दौरान अखिलेश ने रामचरितमानस को लेकर कहा कि इसका उत्तर वह सदन में देंगे.

‘मीडिया कर्मियों के साथ की गई मारपीट’

बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र की करवेज करने आए मीडिया कर्मियों के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा अभद्रता और मारपीट की गई. इसको लेकर भी समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है. सपा ने ट्वीट किया, “लखनऊ विधानसभा में आज से प्रारंभ हो रहे यूपी बजट सत्र की कवरेज करने आए मीडिया कर्मियों के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा अभद्रता व मारपीट की घटना, निंदनीय एवं शर्मनाक. यह घटना लोकतंत्र पर एक बदनुमा दाग है. दोषी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाए.”

    follow whatsapp