योगी सरकार ने विधानसभा में पास कराया नजूल जमीन विधेयक, विधान परिषद ने इसे रोका, कैसे हुआ ये?
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सरकार और संगठन के बीच कलह, यूपी विधानमंडल में दिखाई दी. उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में नजूल जमीन विधेयक पेश किया था, जिसे विधानसभा से पास भी करा दिया गया लेकिन विधान परिषद में यह विधेयक फंस गया.
ADVERTISEMENT

विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी (फाइल फोटो)
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सरकार और संगठन के बीच कलह, विधानमंडल में दिखाई दी. उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में नजूल जमीन विधेयक पेश किया था, जिसे विधानसभा से पास भी करा दिया गया लेकिन विधान परिषद में यह विधेयक फंस गया. विधान परिषद में जिस समय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस विधेयक को पेश कर रहे थे उसी दौरान विधान परिषद के सदस्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विधेयक को प्रवर समिति में भेजने की मांग की. उसके बाद विधान परिषद के सभी सदस्यों ने इसे प्रवर समिति को भेजने का फैसला ले लिया.









