पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बातः स्वतंत्र देव सिंह

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

झांसी. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान एक नहर में गंदगी मिलने पर अफसरों को फटकार लगाई और कहा ”पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं.”

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंत्रिपरिषद में जल शक्ति और बाढ़ नियंत्रण मंत्री सिंह जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर यहां गरौठा में सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे.

इस दौरान नहर में गंदगी मिलने पर वह खफा हो उठे और अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा, ”सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब के खेत में पानी पहुंचे. पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है.”

मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा यह कहे जाने पर कि वह इस संबंध में पता करते हैं, सिंह भड़क उठे. उन्होंने कहा, ”आप क्या पता करेंगे? देखिये क्या देखना है. करोड़ों रुपये आते हैं, लेकिन नहरों की सफाई नहीं हो पाती.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी चुनाव: क्या पहले दो फेज में होगा बीजेपी को नुकसान? जानिए स्वतंत्र देव सिंह का जवाब

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT