योगी सरकार के विज्ञापन पर यूपी से लेकर बंगाल तक ‘भिड़ंत’, BJP का विपक्ष पर पलटवार
रविवार, 12 सितंबर को एक अखबार में छपे योगी आदित्यनाथ सरकार के एक विज्ञापन को लेकर विपक्ष जमकर हमलावर दिखा. विपक्ष ने आरोप लगाया कि…
ADVERTISEMENT
रविवार, 12 सितंबर को एक अखबार में छपे योगी आदित्यनाथ सरकार के एक विज्ञापन को लेकर विपक्ष जमकर हमलावर दिखा. विपक्ष ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े इस विज्ञापन में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक फ्लाईओवर की तस्वीर इस्तेमाल की गई है.
इस दौरान योगी सरकार पर हमला बोलने वाले विपक्षी नेताओं में तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, पार्थ चटर्जी, मुकुल रॉय के साथ-साथ आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता भी शामिल रहे. अब अखबार का बयान सामने आने पर बीजेपी ने विपक्ष पर पलटवार किया है. बीजेपी नेताओं ने क्या-क्या कहा है, ये जानने से पहले अखबार के बयान पर नजर दौड़ा लेते हैं.
बता दें कि यह विज्ञापन अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस में छपा. इस मामले पर अखबार का कहना है, ”अखबार के मार्केटिंग डिपार्टमेंट द्वारा निर्मित उत्तर प्रदेश पर विज्ञापन के कवर कोलाज में अनजाने में एक गलत तस्वीर शामिल कर ली गई थी. इस त्रुटि के लिए गहरा खेद है और अखबार के सभी डिजिटल संस्करणों में इस तस्वीर को हटा दिया गया है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बीजेपी ने किया विपक्ष पर पलटवार
योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है, ”(पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता) ममता (बनर्जी) जी भी जानती हैं कि उत्तर प्रदेश एक जमाने में बीमारू प्रदेश हुआ करता था, जब वह अखिलेश यादव से मिलने आती थीं, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई, (तब से) जो विकास कार्य हुए हैं, वह उनके लिए हैरानी वाली बात है, परेशानी वाली बात है.”
रजा ने कहा, ”यहां रोहिंग्या समर्थक, आतंकवादी समर्थक सरकार नहीं है, यहां घुसपैठियों वाली सरकार नहीं है. यहां विकास पर सरकार बनी है. उनके यहां जब सरकार बनती है तो रोहिंग्याओं को भी साथ लिया जाता है, घुसपैठियों की मदद ली जाती है.”
उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है, जो इनकी कल्पना में भी नहीं था क्योंकि उन्होंने तो विनाश वाला उत्तर प्रदेश देखा था, ऐसा विकास वाला उत्तर प्रदेश तो देखा ही नहीं था.”
ADVERTISEMENT
रजा ने कहा, ”तृणमूल कांग्रेस अभी बीजेपी के सामने सूरज को चिराग दिखाने वाली पार्टी है. बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.”
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, ”जिस अखबार के विज्ञापन के आधार पर विपक्ष को एक मुद्दा मिला था, उस अखबार ने स्वयं स्पष्ट कर दिया कि मार्केटिंग डिपार्टमेंट की गलती की वजह से गलत विज्ञापन चला गया. भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जिस तरह के विकास के नए मानदंड गढ़ने का काम किया है, (उसे लेकर) हमें किसी दूसरे राज्य के विकास के चित्र दिखाने की आवश्यकता नहीं है. उत्तर प्रदेश के विकास के चित्र आज देश-दुनिया में छा रहे हैं.”
ADVERTISEMENT
इस मामले में पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ट्वीट कर रहा है, ”फेक प्रोपेगैंडा फैलाने वालों ने एक अखबार की विज्ञापन संबंधी त्रुटि का सहारा लिया. योगी आदित्यनाथ जी की सरकार विकास का प्रमाण है. यूपी सरकार को एक ऐसे राज्य से (वह तस्वीर भी) लेने की जरूरत नहीं है, जो अपने प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण दिवालिया होने के कगार पर है.”
Fake propaganda peddlers latched on to an advertorial error of a Newspaper. @myogiadityanath ji's Govt is a testimony of growth & development. The UP Govt doesn't need to borrow (that too image) from a state, on the verge of bankruptcy due to mismanagement of its Administration. https://t.co/Nz4DsHT5cp
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) September 12, 2021
विपक्ष ने किस तरह बोला योगी सरकार पर हमला?
तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा था, ”ऐसा लगता है कि ‘डबल इंजन मॉडल’ बीजेपी के सबसे मजबूत राज्य में बुरी तरह से नाकाम हो गया है.”
Transforming UP for @myogiadityanath means stealing images from infrastructure seen in Bengal under @MamataOfficial's leadership and using them as his own!
Looks like the 'DOUBLE ENGINE MODEL' has MISERABLY FAILED in BJP’s strongest state and now stands EXPOSED for all! https://t.co/h9OlnhmGPw
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) September 12, 2021
उनके अलावा इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस के पार्थ चटर्जी और मुकुल रॉय की भी प्रतिक्रियाएं आई थीं.
When even Ajay Bisht can't help himself but use pictures of #BengalModel for his own publicity…
Slow claps! pic.twitter.com/ODvBzWRBwj
— Partha Chatterjee (@itspcofficial) September 12, 2021
Mr. @narendramodi is so helpless to save his party that other than changing CMs, he has also had to resort to using pictures of growth & infrastructure seen under @MamataOfficial's leadership, as his own.#BengalModel > #BJPRuledStatesModel Mr Modi? pic.twitter.com/USNOjrq03I
— Mukul Roy (@MukulR_Official) September 12, 2021
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था, ”ऐसा विकास न सुना होगा न देखा होगा. कलकत्ता का फ्लाईओवर खींचकर लखनऊ ले आए हमारे CM आदित्यनाथ जी, भले ही विज्ञापन में ले आए लेकिन लाए तो.”
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, ”इनका काम ही है झूठे विज्ञापन देना.”
इनका काम ही है झूठे विज्ञापन देना। फर्जी लेखपाल बनाकर उप्र के युवाओं को रोजगार देने का झूठ बोला और अब फ्लाईओवर व फैक्ट्रियों की फर्जी तस्वीरें लगाकर विकास के झूठे दावे कर रहे हैं।
न जनता के मुद्दों की समझ है और न ही उनसे कोई सरोकार है, बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की सरकार है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 12, 2021
इस मामले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ”अभी तक तो सपा की सरकार के कामों को ही यूपी की भाजपा सरकार अपना बता-बता के झूठा प्रचार कर रही थी पर अब तो झूठ की हद ही हो गई है जब वो कोलकाता की तस्वीर को अपने विकास की तस्वीर बता रही है. भाजपा को ‘झूठे प्रचार की ट्रेनिंग का अंतरराष्ट्रीय संस्थान’ खोल लेना चाहिए.”
जब स्वामी प्रसाद मौर्य की फिसली जुबान, BJP की जगह बोल गए BSP का नाम
ADVERTISEMENT