पहले की सरकार आतंकियों के केस वापस लेती थी, हम उन्हें ठोंकने को बना रहे ATS सेंटर: CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देवबंद में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) इकाई/कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया. इस मौके पर अपने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देवबंद में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) इकाई/कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया. इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
सीएम योगी ने कहा, ”पहले की सरकार आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेती थी. हम आतंकवादियों को ठोंकने के लिए ATS का सेंटर बना रहे हैं. अगर देश के खिलाफ साजिश करोगे, हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बनोगे, और ओसामा बिन लादेन की तरह कहीं भी छुपे रहोगे तो भी हमारे कमांडो तुम्हारा काम तमाम करने का कार्य करेंगे. इस सेंटर पर 56 कमांडो हमेशा तैनात रहेंगे. आसपास के क्षेत्र में कोई हरकत होगी तो उनका काम तमाम करने के लिए कुछ ही मिनटों में वे वहां पहुंचेंगे.”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”पहले की सरकारों में आतंकी हमले होते थे, कभी रामजन्म भूमि पर, कभी काशी के संकटमोचन मंदिर पर, कभी लखनऊ की कचहरी पर… आतंकवादी भी गिरगिट की तरह कैसे रंग बदलते थे, वैसे ही जैसे आज समाजवादी पार्टी के बबुआ बोल रहे हैं कि अगर उनकी सरकार होती तो वह भी राम मंदिर का निर्माण करा देते.”
सीएम योगी ने आगे कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
-
”अब उनको सपने भी बहुत आ रहे हैं. सपने भी इस कदर आ रहे हैं कि सपने में आकर भगवान कृष्ण भी उनको कोस रहे हैं कि जब सरकार मिली थी, तब कोसीकलां, जवाहर बाग और मुजफ्फरनगर का दंगा करवा कर रहे थे. जब सत्ता मिली थी तब राम भक्तों पर भी गोलियां चला रहे थे. अब राम मंदिर का निर्माण जिनको करना है, वो तो कर ही रहे हैं. कम से कम एक बार माफी तो मांग लो.”
”रंग बदलने में माहिर लोगों को देखकर आज गिरगिट भी शरमा जाएगा कि अब तक तो उसको ही ये उपलब्धि हासिल थी कि वह समय के अनुरूप अपना रंग बदल देता था, लेकिन विपक्ष के लोग कैसे अपना रंग-रूप बदल दे रहे हैं. आज किसी को राम मंदिर की याद आ रही है, किसी को भगवान कृष्ण की याद आ रही है. लेकिन जब सत्ता मिली थी तब तो पूरे प्रदेश को उन लोगों ने बेगाना बना दिया था.”
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब प्रदेश में दंगा नहीं होता है, क्योंकि दंगाइयों को पता है कि अगर दंगा किया तो उनकी सात पीढ़ियां उसकी भरपाई करते-करते थक जाएंगी. उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए जो खतरा बने हुए थे उन्हें मालूम है कि अब अगर बेटियों को लिए खतरा पैदा किया तो उसका अंजाम भी उन्हें भुगतना होगा.
सीएम योगी ने कहा, ”जो लोग कैराना का पलायन कराते थे, आज वही लोग सब्जी बेचने के लिए और ठेला लगाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. पहले की सरकार इन दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाती थी, गले लगाती थी, सम्मानित करती थी. अब मुख्यमंत्री आवास से आदेश पारित होते हैं कि बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा बने तत्वों पर पुलिस ऐसी कार्रवाई करे कि आने वाली पीढ़ियां भी अपराध की दुनिया से बाहर हो जाएं.”
ADVERTISEMENT
अब कृष्ण पर सियासत तेज: अखिलेश के बयान के बाद CM योगी बोले- ‘वे तो कंस के उपासक थे’
ADVERTISEMENT