राज्यसभा चुनाव में अपनी पार्टी सपा और अखिलेश यादव के खिलाफ क्यों गए मनोज पांडे? पूरी कहानी बता दी
राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को सबसे बड़ा झटका मनोज पांडे के रुप में लगा है. दरअसल मनोज पांडे विधानसभा में सपा के चीफ व्हिप थे. मनोज पांडे ने राज्यसभा चुनाव में भजपा उम्मीदवार को वोट दिया था.
ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव और मनोज पांडे
UP Politics: राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को कई झटके लगे. सपा के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करके भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिए. सपा को सबसे बड़ा झटका उसके अपने ही विधायक मनोज पांडे ने दिया. दरअसल मनोज पांडे की गिनती सपा चीफ अखिलेश यादव के करीबियों में होती थी. वह सिर्फ सपा के विधायक नहीं थे, बल्कि वह विधानसभा में सपा सचेतक भी थे. मनोज पांडे की प्रतिक्रिया को पार्टी की प्रतिक्रिया तक माना जाता था. मगर राज्यसभा चुनाव में मनोज पांडे ने अपनी ही पार्टी के साथ बगावत कर दी और भाजपा उम्मीदवार को वोट दे दिया. इसके बाद से मनोज पांडे चर्चाओं में हैं.









