मरीज के साथ जाम में फंसी रही एम्बुलेंस, बीच सड़क आतिशबाजी के साथ स्वागत कराते रहे BJP नेता

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश का मंगलवार, 7 सितंबर को सड़क के बीचों-बीच पार्टी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश का मंगलवार, 7 सितंबर को सड़क के बीचों-बीच पार्टी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के साथ स्वागत कर रहे थे. इस दौरान जाम लगने से लोगों को परेशानी हुई. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुशमेश के काफिले के बीच में मरीज को ले जा रही एक एम्बुलेंस भी फंस गई, जिसको काफी मशक्कत के बाद निकला गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, नवनियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष के बीच सड़क पर चल रहे स्वागत समारोह से लगे जाम में एम्बुलेंस करीब 15-20 मिनट तक फंसी रही. नेताओं के जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डायवर्जन कर यातायात ठीक कराया.

कोविड के नियमों का नहीं हुआ पालन

यह भी पढ़ें...

इस स्वागत समारोह के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाईं गईं. खुद शशांक कुशमेश बिना मास्क पहने नारे लगाते और लड्डू खाते हुए दिखे.

इस संबंध में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश से सवाल पूछा गया तो वह कार्यकर्ताओं पर ठीकरा फोड़ते हुए निकल गए.

रिपोर्ट: सैयद रेहान मुस्तफा

    follow whatsapp