UP के मंत्री ने शिवलिंग के पास धो लिए हाथ? कांग्रेस ने वीडियो जारी करते हुए लगाए ये आरोप

आयुष अग्रवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Up Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने एक वीडियो X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया है. यूपी कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के मंत्री सतीश शर्मा पर आरोप लगाया है कि वह शिवलिंग के पास अपने हाथ धो रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सिर्फ आस्था का इस्तेमाल राजनीति के लिए करती है.

बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता भी पोस्ट कर रहे हैं और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल पूछ रहे हैं.

पहले जानिए क्या है वीडियो में

कांग्रेस ने जो वीडियो X पर पोस्ट की है उसमें दिख रहा है कि भाजपा सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवलिंग के करीब खड़े हैं. वह पूजा कर रहे हैं. इसी दौरान वह शिवलिंग के करीब ही अपने हाथ धोते नजर आ रहे हैं. उनके बगल में भाजपा सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद भी खड़े हुए हैं. ये वायरल वीडियो किसी शिव मंदिर का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने क्या कहा

 

इस वीडियो को यूपी कांग्रेस ने X पर पोस्ट किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा, “उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं. बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख रहे हैं. धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वाले इन नीचों के पास इतनी सामान्य सी बुद्धि भी नहीं कि शिवलिंग के समीप हाथ नहीं धोया जाता.”

ADVERTISEMENT

इन्हें भगवान में आस्था ही नहीं- यूपी कांग्रेस

कांग्रेस ने X पर आगे लिखा, “इन दुर्बुद्धि वालों के लिए हमारी आस्था, हमारा विश्वास, हमारे देवी-देवता केवल राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के साधन मात्र हैं. उससे अधिक ना इन्हें ईश्वर में आस्था है, ना ही जनता की आस्था में विश्वास.”

ADVERTISEMENT

सपा नेताओं के भी आए बयान

इस मामले पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधान परिषद के सदस्य सुनील सिंह यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने वीडियो को सीएम योगी को टैंग किया और् लिखा, “लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाला अधर्मी सतीश शर्मा योगी सरकार में राज्यमंत्री है और साथ में ब्राह्मणों के स्वघोषित इंपोर्टेड चेहरे भी खड़े हैं. यही काम यदि किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी भाजपाई उसका निष्कासन करा चुके होते. वैसे बाबा चुप क्यों हैं?”

आपको बता दें कि ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अब देखना ये होगा कि सतीश शर्मा की तरफ से इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT