UP के मंत्री नंदी का ‘INDIA’ गठबंधन पर हमला, बोले- ‘यह सब नकली अंग्रेज हैं’

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Poitical News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सत्ताधारी भाजपा से लेकर समूचा विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गया है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी मंत्री जगह-जगह जाकर सरकार के कामों की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं. इस बीच यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’ ने कानपुर में ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ”यह सब नकली अंग्रेज हैं. अंग्रेजियत की बात करते हैं…यह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है.’

नंद गोपाल ‘नंदी’ ने विपक्ष को घेरा

कानपुर में मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कैबिनेट मंत्री ने विपक्षी दलों द्वारा गठित ‘इंडिया’ गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “यह सब नकली अंग्रेज हैं. अंग्रेजियत की बात करते हैं. यह वो लोग हैं जो कभी एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते थे. आज वो अपने आपको बचाने के लिए डरे और सहमे हुए हैं. अपने आप को बचाने के लिए, अपने काले धन को बचाने के लिए इसलिए इस तरह का गठबंधन किया है. लेकिन यह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है.’

‘भाजपा अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर चुनाव जीतेगी’

वहीं इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब अपराधियों की बिल्डिंग पर बुल्डोजर चलता है, तो गरीब तबके के लोग मोदी और योगी जिंदाबाद के नारे लगाते हैं.” उन्होंने कहा कि ‘2014 में 90 प्रतिशत से ज्यादा सीट जीतकर उत्तर प्रदेश ने देश की सबसे बड़ी कुर्सी पर मोदी जी को भेजने का काम किया है’. आगे उन्होंने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा कि ‘आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर चुनाव जीतेगी.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT