UP: शपथ ग्रहण समारोह के लिए इन नामचीन लोगों को भेजा गया निमंत्रण, देखें

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दोबारा सरकार बनाने की तैयारी में जुटी हुई है. 25 मार्च को सरकार के गठन के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में में बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 5 उपमुख्यमंत्रियों को न्यौता दिया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव, सभी प्रमुख मठों और मंदिरों के महंत, देश के नामचीन उद्योगपतियों और बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता 108 साल के नारायण उर्फ भुलई भाई समेत अन्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.

आपको बता दें कि गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है.

शपथ ग्रहण समारोह से पहले गुरुवार की शाम को बीजेपी विधानमंडल दल के नेता के चुनाव के लिए बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे.

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, बैठक में योगी आदित्यनाथ के विधानमंडल दल के नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी होगी. शाह राज्‍य सरकार के नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी विचार विमर्श कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि बीजेपी राज्य में 37 साल बाद लगातार पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने का कीर्तिमान रचेगी. इससे पहले साल 1985 में नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस की लगातार दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी.

यूपी: शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेशभर के मंदिरों में करेंगे पूजन

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT