यूपी चुनाव: BJP विधायक ने कान पकड़ लगाई उठक-बैठक, अखिलेश यादव बोले- ‘जनता माफ नहीं करेगी’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच कई अजीब वाकये भी देखने को मिल रहे हैं. अब सोनभद्र से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरअसल, बुधवार को सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक भूपेश चौबे ने एक जनसभा के दौरान जनता की नाराजगी दूर करने के लिए न सिर्फ हाथ जोड़े, बल्कि वह कान पकड़ कर उठक-बैठक भी लगाते हुए नजर आए. बता दें कि विधायक चौबे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी विधायक के इस वीडियो पर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “जनता बीजेपी को माफ नहीं, साफ करेगी.”

क्या है मामला?

आपको बता दें कि रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय में बुधवार को बीजेपी की एक जनसभा थी. जनसभा में रॉबर्ट्सगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक भूपेश चौबे भी शामिल होने पहुंचे. इस दौरान विधायक ने नाराज जनता को मनाने का अनोखा तरीका अपनाया. रूठी जनता को मनाने के लिए विधायक मंच पर लगी गए कुर्सी पर खड़े हो गए, फिर हाथ जोड़ते हुए उन्होंने माफी मांगी. इतना ही नहीं इसके बाद कान पकड़कर विधायक ने उठक-बैठक भी लगाई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान विधायक ने जनता को विश्वास दिलाया कि जो गलती उनसे हुई है, अब नहीं होगी. ऐसा कहा जा रहा है कि विधायक के प्रति स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है. जनता का कहना है कि विधायक भूपेश चौबे ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र का कोई विकास का काम नहीं किया है. अब इसी नाराजगी को दूर करने के लिए विधायक भूपेश चौबे ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

वीडियो वायरल होने की बाद सियासी दलों ने बीजेपी को लिया निशाने पर

ADVERTISEMENT

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. एसपी चीफ ने ट्वीट कर कहा,

“हम कह रहे थे ना…700 से ज्यादा किसानों की मौत के लिए जिम्मेदार भाजपाई अगर कान पकड़कर 700 उठक-बैठक भी लगाएं तो भी जनता माफ नहीं करेगी…बीजेपी के लोग वोट मांगने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. जनता बीजेपी को माफ नहीं साफ करेगी!”

अखिलेश यादव

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “पांच साल का रिपोर्ट कार्ड- जनता को धोखा देने के लिए आज प्यादे जनता के दरबार में उठक-बैठक कर रहे हैं, जल्द ही गिरोह के सरगना भी इसी गति को प्राप्त होंगे.”

चौथे चरण सहित अबतक 231 सीटों के लिए हुआ मतदान, एक्सपर्ट्स से समझिए वोटिंग के मायने

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT