UP चुनाव: PM मोदी बोले- ‘हम परिवार वाले नहीं, लेकिन परिवार के दर्द को पहचानते हैं’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 फरवरी को बाराबंकी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कहा, ”ये ऊर्जा, ये उत्साह सिर्फ बाराबंकी और अयोध्या तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आज चौथे चरण में जहां मतदान हो रहा है, वहां के मतदाताओं को भी भारी संख्या में मतदान करते देखकर पूरे देश के लोकतंत्र प्रेमियों को एक विशेष आनंद हो रहा है.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे ये चुनाव यूपी के विकास के साथ ही देश के विकास के लिए ही उतने ही महत्वपूर्ण है, ”यूपी के लोगों का विकास, भारत के विकास को गति देता है. यूपी के लोगों की सामर्थ्य, भारत की सामर्थ्य को बढ़ाता है.”

पीएम मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, ”घोर परिवारवादी चाहते हैं कि गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे, उनके चक्कर लगाता रहे.”

इसके अलावा उन्होंने कहा,

  • ”हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं और इसलिए आज यूपी का गरीब बीजेपी के साथ डटकर खड़ा है. इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं, यूपी के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इन्हें पता नहीं है कि बीजेपी की जीत का झंडा आज यूपी के गरीब ने खुद इस झंडे को उठा लिया है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”यूपी में जिन 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, वो आज बीजेपी की विजय के लिए जी जान से जुटे हुए हैं.”

  • ”जिन गरीबों, मध्यम वर्ग, बुर्जुगों को इस कोरोना काल में 28 करोड़ मुफ्त टीके लगे हैं, वो बीजेपी के प्रतिनिधि बनकर उसकी जीत सुनिश्चित कर रहे हैं.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”यही कोरोना वैक्सीन है जिनके कारण आज युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं. व्यापार-कारोबार चल पड़ा है. इसलिए यूपी कह रहा है…आएगी तो बीजेपी ही! आएंगे तो योगी ही.”

  • प्रधानमंत्री ने दावा किया,

    ADVERTISEMENT

    ”जितनी सुविधाएं हमने बहनों को दी हैं, ये किसी की जाति या मजहब देखकर नहीं दीं. सबसे अधिक लाभ अगर इन योजनाओं का हुआ है तो हमारी दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की बहनों को हुआ है.”

    नरेंद्र मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और परेशानियों पर बिल्कुल ही आंखें बंद कर ली थी, अगर उनके हृदय में जरा भी दर्द होता, तो क्या वो उन मनचलों को खुली छूट देते, जो स्कूल से आने जाने वाली हमारी बेटियों को छेड़ते थे.

    उन्होंने कहा,

    • “जो दावा करते हैं हम परिवार वाले हैं, इसलिए परिवार का दुख जानते हैं. मैं जरा घोर परिवारवादियों से पूछता हूं, आप अगर परिवार के इतने गुणगान गाते हो, तो आपको ये मेरी मुस्लिम बेटियों के दर्द की चिंता क्यों नहीं हुई? मेरी मुस्लिम बेटी-बहनों को छोटे-छोटे बच्चे लेकर के पिता के घर लौटना पड़ता था, तब तुम्हें परिवार का दर्द क्यों नहीं समझ आया?”

    • “हम परिवार वाले नहीं हैं, लेकिन परिवार के दर्द को पहचानते हैं, क्योंकि पूरा हिंदुस्तान हमारा परिवार है, पूरा यूपी मेरा परिवार है, आप सब मेरे परिवार के हैं.”

    • ”अपने वोट बैंक की वजह से, इन लोगों ने मुस्लिम बेटियों के जीवन की पहाड़ जैसी दिक्कतों को नजरअंदाज किया. ये हमारी ही सरकार है, जिसने इन मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दुष्चक्र से मुक्त किया है.”

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”पहले बीएसपी और फिर एसपी ने तो विकास की आकांक्षा को ही सीमित कर दिया था. इन्होंने ने तो आपको छोटी छोटी जरूरतों के लिए तरसा दिया था.”

    पीएम मोदी ने कहा,

    • ”हमारी सरकार, छोटे किसानों की जरूरतों, उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भी काम कर रही है. हमारे ये किसान साथी, फल-सब्जी उगाते हैं, पशुपालन का काम करते हैं.”

    • ”पीएम किसान सम्मान निधि से ऐसे करोड़ों छोटे किसानों की मदद हो रही है. बीजेपी की सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के स्थाई समाधान पर काम कर रही है.”

    • ”हमने चीनी मिलों की सेहत तो सुधारी ही, गन्ने से इथेनॉल पर भी जोर दिया. यानी जब गन्ना ज्यादा हो जाए, तो वो बेकार ना हो, उससे इथेनॉल बनाया जाए.”

    • ”डबल इंजन का काम तेजी से जारी रहे, ये यूपी के विकास के लिए आवश्यक है. इसलिए आपसे मैं आग्रह करने आया हूं- भारी बहुमत से योगी जी को फिर से लाना है. इसलिए आपको कमल के निशान पर बटन दबाना है.”

    जिनके पास परिवार नहीं है, वे जनता का दर्द नहीं समझ सकते: अखिलेश यादव

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT