UP चुनाव: BJP छोड़ BSP में नहीं जा रहे मंत्री अजीत सिंह पाल, वायरल मैसेज का किया खंडन

सूरज सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को यूपी में पिछले दिनों में एक के बाद एक बड़े झटके मिले हैं. इस बीच प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री और सिकंदरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अजीत सिंह पाल के कार्यकर्ताओं समेत बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में शामिल होने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि, राज्यमंत्री ने तत्काल इसका खंडन किया है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र भी लिखा है.

मामले में राज्यमंत्री ने क्या बताया?

आपको बता दें कि जब इन खबरों को लेकर अजीत सिंह पाल से उनका वर्जन पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये झूठी और भ्रामक खबरें हैं. इतना ही नहीं अजीत सिंह पाल ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही.

उन्होंने पत्र जारी कर कहा,

“मैं बीजेपी परिवार का सक्रिय सदस्य हूं.मैं मंत्री और विधायक रहते हुए अपने दायित्व का पालन कर रहा हूं. मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर पार्टी और मेरी छवि को धूमिल करने के लिए भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं. ये मेरे और पार्टी के सम्मान के लिए अत्यंत कष्टदायक हैं.”

अजीत सिंह पाल

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि इससे पहले BJP महिला विधायक प्रतिभा शुक्ला का पार्टी छोड़ने का मैसेज वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्होंने ने भी अपना बयान जारी कर विपक्ष पर आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENT

बीजेपी में इस वक्त मची हुई है हलचल!

आपको बता दें कि बीजेपी में इन दिनों इस्तीफों का दौर चल रहा है. हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह समेत तीन कैबिनेट मंत्रियों ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है. इन्हें मिलाकर करीब एक दर्जन विधायक भी बीजेपी का दामन छोड़कर एसपी संत अन्य पार्टियों में शामिल हुए हैं.

सर्वे: UP चुनाव में किसके हाथ लगेगी बाजी? जानिए पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक का हाल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT