सर्वे: किसे कितनी सीट मिलने का अनुमान? जानिए पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक का हाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ती जा रही है. इस चुनाव के लिए राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का जोर लगाते दिख रहे हैं. इस बीच लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर यूपी के विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मारेगा?

तमाम अनुमानों के बीच टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे के ताजा आंकड़े सामने आए हैं. चलिए देखते हैं कि सर्वे के अनुसार प्रदेश में कौन सा राजनीतिक दल/गठबंधन किस स्थिति में दिख रहा है.

किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में बीजेपी+ को 230-249 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, दूसरी ओर एसपी+ को 137-152, बीएसपी को 9-14 और कांग्रेस को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

किसे कितने फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान?

सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में बीजेपी+ को सबसे ज्यादा 38.6 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. सर्वे के हिसाब से एसपी+ को 34.4 फीसदी, बीएसपी को 14.1 फीसदी, कांग्रेस को 6.1 फीसदी जबकि अन्य को 6.8 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान बताया गया है.

अब देखते हैं कि सर्वे के हिसाब से अलग-अलग क्षेत्रों में कौन सा राजनीतिक दल/गठबंधन किस स्थिति में दिख रहा है.

पश्चिमी यूपी में किसे बढ़त का संकेत?

सर्वे के आंकड़ों मुताबिक, पश्चिम उत्तर प्रदेश की 97 सीटों में से 57-60 सीट पर बीजेपी+ को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं, एसपी+ को 35-38, बीएसपी को 0-1, कांग्रेस को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

ADVERTISEMENT

पूर्वांचल के लिए यह है अनुमान

इस सर्वे के हिसाब से पूर्वांचल की 102 सीटों में से बीजेपी+ को 49-58 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, एसपी+ को 39-45 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. दूसरी ओर बीएसपी को 5-6 जबकि कांग्रेस को इस क्षेत्र से 0 सीट मिलती दिख रही है.

अवध में किसे मिल रही लीड?

टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, अवध की 98 सीटों में से बीजेपी+ को 57-65 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, एसपी+ को इस क्षेत्र में 31-33 सीटें, बीएसपी के खाते में 3 सीटें जाने, जबकि कांग्रेस को इस क्षेत्र में 2-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

बुंदेलखंड में किसका पलड़ा भारी?

सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, बुंदेलखंड की 19 सीटों में से बीजेपी+ को 14-15 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, एसपी+ को 3-5 जबकि बीएसपी के खाते में एक सीट जा सकती है. सर्वे में इस क्षेत्र में कांग्रेस को 0 सीट मिलने का अनुमान बताया गया है.

ADVERTISEMENT

सेंट्रल यूपी में कौन मार रहा बाजी?

सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, सेंट्रल यूपी की 35 सीटों में से बीजेपी+ को 17-21 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, एसपी+ को 12-13 सीट जबकि कांग्रेस, बीएसपी और अन्य के खाते में एक सीट जा सकती है.

क्या है रुहेलखंड का हाल?

सर्वे के आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो रुहेलखंड की 52 सीटों में से बीजेपी+ को 30-36 सीट, एसपी+ को 17-18 सीट, बीएसपी को 1-2 जबकि कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.

आपको बता दें कि सर्वे के इन आंकड़ों को महज एक संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह भी जरूरी नहीं है कि चुनावी नतीजों में इन आंकड़ों की झलक दिखे ही दिखे.

हाल ही में एबीपी न्यूज और सी वोटर का सर्वे भी सामने आया था, जिसके आंकड़े आप नीचे दी गई स्टोरी में पढ़ सकते हैं.

UP चुनाव: नए सर्वे में जानिए पूर्वांचल, पश्चिमी यूपी, अवध-बुंदेलखंड में किस पार्टी को बढ़त

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT