BJP के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत जारी, हर पार्टी चाहती है विस्तार: अनुप्रिया पटेल
अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता…
ADVERTISEMENT

अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ उनकी बातचीत जारी है.
क्या अपना दल (एस) बीजेपी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगा? इस सवाल पर अनुप्रिया ने कहा, ”तीन चुनाव हम मिलकर लड़े हैं. चौथे चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर हमारी बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है.”
जब अनुप्रिया से पूछा गया कि कितनी सीटों के लिए बातचीत चल रही है तो उन्होंने कहा, ”अभी मैं संख्या पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. जब निर्णय हो जाएगा…थोड़ा सा और इंतजार करिए.”
सीटों से जुड़े एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, ”हर पार्टी विस्तार के बारे में सोचती है, फिलहाल हमारी बातचीत जारी है.”
यह भी पढ़ें...
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच रैलियां रद्द होने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ”मैंने भी अपनी सब रैलियां रद्द कर दी हैं. अभी लोगों के जीवन की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है. जिस तरीके से ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण बढ़ रहा है, उसको देखते हुए रैलियां रद्द की जा रही हैं. यही उचित है.”
बता दें कि पिछले महीने यूपी तक से बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि राजनीति संभावनाओं का खेल है और ऐसे में उनके लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं.
गठबंधन को लेकर अनुप्रिया पटेल बोलीं- ‘राजनीति संभावनाओं का खेल, सभी विकल्प खुले हैं’