UP चुनाव: SP-RLD के बीच सीट बंटवारा हुआ तय? अखिलेश-जयंत की बैठक के बाद क्या सामने आया

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच बैठकों और बातचीत का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी की एक बैठक हुई.

अखिलेश ने इस बैठक को लेकर ट्वीट कर कहा, ”श्री जयंत चौधरी जी के साथ उत्तर प्रदेश के भविष्य के विकास की बात…”

हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में सीटों को लेकर भी चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एसपी और आरएलडी के गठबंधन का ऐलान तो हो चुका है, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई साफ स्थिति सामने नहीं आई है.

सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने आरएलडी को 28 ही सीटें देने की बात कही थी, लेकिन फिर बातचीत आगे बढ़ी.

माना जा रहा है अब 34 से 36 सीटों के बीच समझौता हो सकता है, जिसमें से समाजवादी पार्टी के 6 उम्मीदवार आरएलडी के टिकट पर लड़ सकते हैं, जबकि आरएलडी के दो उम्मीदवार एसपी के टिकट पर लड़ सकते हैं. मगर आखिरी स्थिति क्या होगी, यह तो आधिकारिक ऐलान के बाद ही पता चल सकेगा.

ADVERTISEMENT

अखिलेश के सपने में आए भगवान कृष्ण! जवाब में अब ओवैसी ने बताया कि उनके सपने में कौन आया

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT