यूपी इलेक्शन: चुनाव आयोग ने कोविड प्रतिबंधों में दी और ढील, रोड शो को अनुमति
चुनाव आयोग ने कोविड महामारी के मद्देनजर विधानसभा चुनावों में प्रचार अभियान पर लगाए गए प्रतिबंधों में मंगलवार को थोड़ी और ढील दी और जिला…
ADVERTISEMENT

चुनाव आयोग ने कोविड महामारी के मद्देनजर विधानसभा चुनावों में प्रचार अभियान पर लगाए गए प्रतिबंधों में मंगलवार को थोड़ी और ढील दी और जिला अधिकारियों के आदेश से रोड-शो आयोजित करने की छूट दी.
आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को बैठक और रैलियां आयोजित करने की भी अनुमति दी है. पहले किसी स्थान की 50 फीसदी क्षमता के साथ आयोजनों की छूट दी गई थी.
मणिपुर विधानसभा के लिए दो चरणों में होने वाले और उत्तर प्रदेश में पांचवें, छठे और सातवें चरण के लिए प्रचार जारी है.
एक बयान में कहा गया है, ‘‘आयोग ने एसडीएमए नियमों के अधीन और जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति के साथ रोड शो की भी अनुमति दी है.’’