UP Bypoll: वोटिंग से पहले जानें 9 सीटों में कहां-कहां सपा का पलड़ा है भारी? रोचक है आंकड़ा
UP Bypoll: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए सपा ने अकेले लड़ने का फैसला लिया है. सपा का भाजपा और बसपा के साथ मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर आगामी 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं, और समाजवादी पार्टी (सपा) ने इन उपचुनावों में अकेले उतरने का निर्णय लिया है. इस फैसले से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा और बसपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने 'इंडिया' गठबंधन के समर्थन का विकल्प चुना है और इस मुकाबले से दूर रहना तय किया है.









