UP उपचुनाव का रण हुआ शुरू! बसपा प्रमुख मायावती बना रहीं रणनीति, सपा-BJP की काट तलाशेंगी
UP News: लोकसभा चुनाव के बाद अब 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. इन उपचुनावों को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के रण का सेमाफाइनल माना जा रहा है. मायावती भी इस रण के लिए एक्टिव हो गई हैं.
ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav, Mayawati, CM Yogi
UP Politics: लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर यूपी की सियासत गरमाई हुई है. इन उपचुनावों को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के रण के सेमाफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस सेमीफाइनल की जंग को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा रही है. दरअसल जहां भाजपा ये चुनाव जीतकर लोकसभा चुनाव में मिली हार से आगे बढ़ना चाहती है और कार्यकर्ताओं समेत प्रदेश को संदेश देना चाहती है को वहीं सपा उपचुनावों में भी भाजपा को हराकर 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी जीत का दावा और अधिक मजबूत करना चाहती है.









