'रोजगार के लिए इजरायल का रुख कर रहे हैं युवा, ' यूपी बजट पर अखिलेश यादव ने गिनाईं खामियां ही खामियां
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के 90 फीसदी लोगों को 10 फीसदी बजट का हिस्सा मिला है. बड़े व्यवसायियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh Budget 2024: यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को पेश किया. इसका आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये है. बजट में किसानों, इंफ़्रा, इंडस्ट्री के विकास का, महिला, युवा आदि पर फोकस किया गया है. वहीं इस बजट को लेकर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के 90 फीसदी लोगों को 10 फीसदी बजट का हिस्सा मिला है. बड़े व्यवसायियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई.









