लेटेस्ट न्यूज़

बहुत लोग किसान नेता बनते हैं, पर किसी ने किसानों के लिए कुछ किया तो PM मोदी ने किया: नड्डा

यूपी तक

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां प्रजातंत्र में…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां प्रजातंत्र में नहीं, परिवार तंत्र में विश्वास करती हैं और वहां परिवार ही पनप सकता है.

नड्डा ने गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का नाम लिए बिना अपने संबोधन में कहा, ”हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को लेकर चलते हैं और वे (विपक्ष) वंशवाद को लेकर चलते हैं. हमारा राष्ट्रवाद महत्वपूर्ण है, उनका वंशवाद के आगे कुछ नहीं है, जो कुछ है वह वंश के लिए ही है.”

उन्होंने यह भी कहा कि बहुत लोग किसान नेता बनते हैं, लेकिन अगर किसी ने किसानों के लिए कुछ किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.

एसपी चीफ अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने तंज किया ”हम लोग सबका साथ सबका विश्वास को लेकर चलते हैं, वे वोट बैंक वर्ग विशेष को लेकर राजनीति करते हैं. हम लोग सबके उदय में विश्वास करते हैं, वे लोग परिवार के उदय में विश्वास करते हैं, अपने लिए, अपने भाई के लिए, अपने चाचा के लिए, अपने ताया के लिए और अब तो उन्होंने चाचा के लिए भी सोचना छोड़ दिया है, अब तो सिर्फ अपने लिए ही रह गया है.” उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी एसपी प्रमुख पर तंज किया.

यह भी पढ़ें...

नड्डा ने गोरखपुर में कहा,

”जब मोदी जी कह रहे थे कि मैं तुमको एक नहीं, दो-दो टीका दे रहा हूं, आप कोरोना से मुक्त हो जाइए, तो उस आपके यहां के नेता बोल रहे थे कि ये बीजेपी की वैक्सीन है, ये मोदी की वैक्सीन है. अब किसकी वैक्सीन लगाकर घूम रहे हो. तुमको भी मोदी वैक्सीन ही लगी है. तुमको भी बीजेपी की वैक्सीन लगी है. जल्द ही आपकी टोपी भी लाल से केसरिया होने वाली है.”

जेपी नड्डा

गोरखपुर क्षेत्र में कुल 27637 मतदान केंद्र हैं और हर मतदान केंद्र पर 21 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. बीजेपी के सांगठनिक दृष्टि से गोरखपुर क्षेत्र में कुल 62 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 43 और सहयोगी दलों ने दो सीटें जीती थीं. गोरखपुर न केवल उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का गृह जिला है बल्कि वह यहां के प्रतिष्ठित गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं. इसी क्षेत्र में राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़ और विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बांसडीह (बलिया) भी आता है. विधानसभा में बीएसपी के दल नेता शाह आलम भी गोरखपुर क्षेत्र के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं.

अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयारी में जुट गई है और बूथ अध्यक्षों के जरिए चुनावी चक्रव्यूह तोड़ने के अपने पुराने फार्मूले के तहत फिर से क्षेत्रवार सम्मेलन आयोजित कर रही है.

इस मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यह वही प्रदेश है जहां माफियाओं और दंगाइयों का वर्चस्व रहता था लेकिन गुंडे आज गुंडई भूले गए हैं.

उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत की आन बान और शान की रक्षा के लिए दुनिया में भारत को समर्थ बनाने में पीएम मोदी लगे हैं तो दूसरी तरफ देश प्रदेश की जनता के हकों पर डकैती डालने वाले जिन्नावादी सोच वाले खड़े दिखाई देंगे.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्‍यक्ष के आह्वान पर कोरोना काल में बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता ने गरीब परिवार की सेवा की और गरीब को राशन दिलवाने से लेकर प्रवासी मजदूरों को भोजन देने का काम हमारे कार्यकर्ताओं ने किया.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

लखनऊ की महापंचायत में टिकैत का ऐलान, ये आंदोलन नहीं रुकेगा, PM को याद दिलाई पुरानी कमेटी

    follow whatsapp