सिर्फ 1100 रुपये में आगरा की अटलपुरम टाउनशिप में मिलेगा प्लॉट लेने का मौका! सारी डिटेल यहां जान लीजिए
अपना घर बनाने या खरीदने का सपना हर किसी का होता है. ऐसे ही लोगों के लिए आगरा में अटलरपुरम टाउनशिप में प्लॉट खरीदने का शानदार मौका है. आगरा विकास प्राधिकरण की नई टाउनशिप 'अटलपुरम' में प्लॉट खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ADVERTISEMENT

Agra Atalpuram township
अपना घर बनाने या खरीदने का सपना हर किसी का होता है. ऐसे ही लोगों के लिए आगरा में अटलरपुरम टाउनशिप में प्लॉट खरीदने का शानदार मौका है. आगरा विकास प्राधिकरण की नई टाउनशिप 'अटलपुरम' में प्लॉट खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह योजना सभी आय वर्ग के लोगों के लिए होगी.प्लॉट का आवंटन खुली लॉटरी के जरिए होगा.आवेदन केवल ऑनलाइन जनहित पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन के साथ ₹1100 का शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा जो कि नॉन-रिफंडेबल होगा









