बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर अखिलेश यादव का ये रिएक्शन आया सामने, हो रही खूब चर्चा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav
social share
google news

UP Politics: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने देश से जान बचाकर भारत आई हैं. इसके बाद से ही वहां अब हिंदुओं पर जानलेवा हमले होने शुरू हो गए हैं. हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है और हिंदुओं के साथ बर्बरता भी की जा रही है. हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसी बीच अब इस पूरे मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है.

अखिलेश यादव ने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार को अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस पूरे मामले को सख्ती के साथ उठाना चाहिए. उन्होंने इसे आंतरिक सुरक्षा के लिए भी अति संवेदनशील मामला बताया है.

बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के साथ हिंसा को लेकर बोले अखिलेश यादव

सोशल मीडिया X पर अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया और अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘कोई भी समुदाय चाहे वह बांग्लादेश का अलग नज़रियेवाला बहुसंख्यक हो या हिंदू, सिख, बौद्ध या कोई अन्य धर्म-पंथ-मान्यता माननेवाला अल्पसंख्यक, कोई भी हिंसा का शिकार नहीं होना चाहिए.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव ने आगे कहा, 

भारत सरकार द्वारा इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार की रक्षा के रूप में सख़्ती से उठाया जाना चाहिए. ये हमारी प्रतिरक्षा और आंतरिक सुरक्षा का भी अति संवेदनशील विषय है.

बांग्लादेश में हो क्या रहा है?

दरअसल पिछले दिनों बांग्लादेश में सरकारी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए. इसके बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी जान बचाकर भारत में आना पड़ा. इसके बाद से ही वहां हिंदुओं को निशाना बनाएं जाने लगा. बांग्लादेश से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की कई वीडियो सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो वहां हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. मंदिरों में तोड़-फोड़ की जा रही है. हिंदू बस्तियों को टारगेट किया जा रहा है. लोगों के साथ मारपीट हो रही है. कुछ रिपोर्ट में हत्या की बात भी सामने आई है. फिलहाल बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ विदेशों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT