सरकार के जाति वाले फैसले से घट जाएंगी BJP और साथियों की सीटें! संजय निषाद ने दिया विस्फोटक बयान
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सार्वजनिक स्थानों और सरकारी रिकॉर्ड में जाति के उल्लेख पर पूरी तरह रोक लगा दी है. इस फैसले पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने असहमति जताई है. उन्होंने इसे राजनीतिक रूप से नुकसानदायक बताते हुए पुनर्विचार की मांग की है.
ADVERTISEMENT

निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद. (Photo: X/@NishadParty)
UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सार्वजनिक जगहों, पुलिस रिकॉर्ड और वाहनों पर जाति के उल्लेख पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. साथ ही जाति आधारित प्रदर्शन और रैलियों पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इस फैसले पर बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने असंतोष जाहिर किया है. यूपी Tak को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर कहा कि यह निर्णय राजनीतिक रूप से नुकसानदायक है और सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.









