राजभर के NDA की डिनर पार्टी में शामिल होने पर सपा महासचिव रामगोपाल ने किया ये दावा

अमित तिवारी

उत्तर प्रदेश में सपा का सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के भाजपा समर्थित एनडीए की डिनर पार्टी में शामिल होने पर सपा…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में सपा का सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के भाजपा समर्थित एनडीए की डिनर पार्टी में शामिल होने पर सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि इसमें बुरा क्या है? रामगोपाल ने कहा- ‘दावत खाना कोई बुरी बात नहीं है. ओम प्रकाश राजभर दर्जनों बार निर्णय कर चुके हैं, उनका अंतिम निर्णय हमारे पक्ष में होगा. वहीं जब मीडिया ने शिवपाल यादव के बयान पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो रामगोपाल ने कहा-‘नो कमेंट. जनता सब जानती है.’

इटावा के समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी के महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर रामगोपाल यादव सोमवार को पहुंचे. उन्होंने वहां कई कार्यकर्ताओं एवं नए लोगों को समाजवादी पार्टी का सदस्य बनाया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेडी और वाईएसआर आंध्र की पार्टी अगर बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे तो राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का उम्मीदवार जीतेगा. अंतरआत्मा की आवाज पर अगर लोगों ने वोट किया तो यशवंत सिन्हा जीतेंगे. रामगोपाल यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने राज्यों में भाजपा को रोकने का काम करेंगी.

20 रुपए देकर 5 साल के लिए बनाए जा रहे सदस्य

रामगोपाल यादव ने कहा- सपा का जो सदस्य बनता है, उसकी 5 वर्ष तक सदस्यता होती है. 20 रुपए देकर सदस्य बन रहे हैं. उनको रसीद दी जा रही है. इस प्रकार से यदि कोई 50 सदस्य बनाते हैं तो वह सक्रिय सदस्य कहलाते हैं. 30 जून को पिछली सदस्यता खत्म हो चुकी थी. विधान के अनुसार अब नए सदस्य बनाना आवश्यक है. पूरे उत्तर प्रदेश में यह सदस्यता अभियान प्रारंभ हुआ है और आज इटावा में मैंने इसको शुरू किया है. हमारा लक्ष्य कि हर बूथ पर कम से कम दो और अधिक से अधिक सक्रिय सदस्य बनाएं.

यह भी पढ़ें...

राजभर ने द्रौपदी मुर्मू की डिनर पार्टी में जाने की बताई ये वजह, बोले- ‘अभी सपा के साथ हूं’

    follow whatsapp