चुनाव में कोई नया मंत्र BJP के काम नहीं आने वाला: केशव के मथुरा वाले ट्वीट पर अखिलेश
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार का दौर तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में अब यूपी के उपमुख्यमंत्री…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार का दौर तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में अब यूपी के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता केशव प्रसाद मौर्य के एक ट्वीट पर समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
बता दें कि मौर्य ने 1 दिसंबर को ट्वीट कर कहा, ”अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है. मथुरा की तैयारी है.”
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मौर्य के इस ट्वीट पर अखिलेश ने कहा है, ”बीजेपी का गरीबों को लूटने और अमीरों की जेबें भरने का एजेंडा है. वे हमेशा अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए काम करते हैं. आगामी चुनाव में कोई रथ यात्रा या नया मंत्र बीजेपी की मदद नहीं करने जा रहा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दमदार सरकार चलाने का दावा करने वाले लोग झूठ बहुत ‘दमदार’ बोलते हैं: अखिलेश
अखिलेश ने 1 दिसंबर को ही, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दमदार सरकार चलाने का दावा करने वाले लोग झूठ बहुत ‘दमदार’ बोलते हैं, बीजेपी ने शिक्षामित्रों से नौकरी का वादा किया था, लेकिन अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में इस पार्टी ने नौजवानों के नौकरी के सपने को ही खत्म कर दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘अब सुनने में आया है कि मुख्यमंत्री नौजवानों को स्मार्टफोन और टैबलेट देंगे. जो लैपटॉप नहीं चला सकता, वह आपको लैपटॉप नहीं दे सकता. क्या मुख्यमंत्री योगी लैपटॉप चला सकते हैं? अब तो सुनने में आया है कि वह स्मार्ट फोन भी नहीं चला सकते. अगर चला सकते होते तो हमारे नौजवानों के हाथ में अब तक राज्य सरकार ने स्मार्ट फोन दे दिया होता.आपको योगी योगी सरकार चाहिए, या योग्य सरकार चाहिए?’’
हाल में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का पर्चा लीक होने की घटना का जिक्र करते हुए एसपी अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर जानबूझकर पर्चा लीक कराने का आरोप लगाया.
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
केशव मौर्य के मथुरा वाले बयान पर मुफ्ती और संतों ने दी प्रतिक्रिया, बीएसपी नेता भी बोले
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT