लेटेस्ट न्यूज़

आजम खान से मिलने के बाद इमोशनल हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव, कही ये बात

आमिर खान

UP News: आजम खान से मिलने के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव इमोशनल हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर आजम खान के लिए खास पोस्ट किया है.

ADVERTISEMENT

Azam Khan meeting Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav meets Azam Khan alone, SP leader Azam Khan news, UP politics latest update, why Akhilesh met Azam Khan secretly, Azam Khan power in Samajwadi Party
Azam Khan meeting Akhilesh Yadav
social share
google news

UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज रामपुर जाकर सपा के संस्थापक सदस्य और कद्दावर नेता आजम खान से मुलाकात की. इस मुलाकात से पहले ही आजम खान ने साफ कर दिया था कि वह अखिलेश यादव से अकेले ही मिलेंगे. ऐसे में आज अखिलेश यादव अकेले ही आजम खान से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अकेले में मुलाकात भी हुई.

आजम खान ने आगे आकर अखिलेश यादव का स्वागत किया और वह खुद अखिलेश यादव को अपने घर के अंदर लेकर गए. इस दौरान कैमरों की नजर दोनों नेताओं पर लगातार बनी रही. अब इस मुलाकात को लेकर अखिलेश यादव का सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट भी सामने आया है. माना जा रहा है कि आजम खान से मिलने के बाद अखिलेश इमोशनल हो गए थे.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने किया आजम खान को लेकर इमोशनल पोस्ट

सोशल मीडिया X पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने आजम खान संग मुलाकात की अपनी 3 फोटो शेयर की. इस दौरान अखिलेश यादव ने लिखा, क्या कहें भला उस मुलाक़ात की दास्तान जहाँ बस जज़्बातों ने खामोशी से बात की.

आजम खान को लेकर ये बोले अखिलेश यादव

आजम खान संग मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, आजम खान सपा की धड़कन हैं. उन्हें और उनके परिवार को फर्जी केसों में फंसाया गया है. वह उनसे मिलने जेल नहीं जा पाए थे. इस दौरान सपा चीफ ने ये भी कहा कि पुराने लोगों की बात ही अलग है.

    follow whatsapp