सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर बोले- ‘हम भी यूपी को चार भागों में बांटने के पक्ष में हैं’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान की पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग पर सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जब ओम प्रकाश राजभर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा,

“ये तो लंबे समय से मांग चल रही है. जैसे हम लोग पूर्वांचल की मांग करते हैं, बुंदेलखंड की मांग करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “अलग-अलग लोगों की अलग-अलग डिमांड है. ये उनकी सोच है, उनका विचार है. प्रदेश बड़ा है तो हम भी राज्य को चार भागों में बांटने के पक्ष में हैं.”

बता दें कि केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने रविवार को मेरठ में सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जाट संसद सम्मेलन में कहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाना चाहिए और मेरठ को इस नए राज्य की राजधानी बनाया जाना चाहिए.

जाट आरक्षण पर बालियान ने कहा कि, ‘ये कहना गलत है कि अदालत में सरकार की लचर पैरवी से आरक्षण खत्म हुआ. सरकार ने पूरी मजबूती से पक्ष रखा. आगे जो भी आरक्षण की बात करेगा मैं उसके पीछे रहूंगा.’ जाट संसद को यहां संबोधित करते हुए बालियान ने कहा कि, ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनना चाहिए और मेरठ इस नए प्रदेश की राजधानी बने। उन्होंने कहा कि यहां की आबादी आठ करोड़ है और उच्‍च न्‍यायालय यहां से 750 किलोमीटर दूर हैं. ऐसे में यह मांग पूरी तरह जायज है.’ इसके अलावा जाट संसद में केंद्र में ओबीसी वर्ग में आरक्षण, बेगम पुल रैपिड स्टेशन का नाम चौधरी चरण सिंह के नाम पर रखने की मांग की गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अपने संबोधन में बालियान ने जाटों को राष्टवादी कौम बताते हुए कहा,

‘इसका कोई तोड़ नहीं है, लेकिन राजनीति में सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है, सबके बिना तो कोई गांव में प्रधान भी नहीं बन सकता.’

जाट आरक्षण पर बालियान ने कहा कि, ‘ये कहना गलत है कि अदालत में सरकार की लचर पैरवी से आरक्षण खत्म हुआ. सरकार ने पूरी मजबूती से पक्ष रखा. आगे जो भी आरक्षण की बात करेगा मैं उसके पीछे रहूंगा.’

ADVERTISEMENT

जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा आरक्षण की मांग पूरा करने के लिए राजनेताओं का सहारा लेना होगा. वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने जाट समाज से देश को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने में योगदान करने की अपील की. अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद में विदेशों से आए जाट समाज के लोग पहुंचे हैं.

(भाषा इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT