अखिलेश ने योगी सरकार को रोजगार के मुद्दे पर घेरने का बनाया प्लान, जानें क्या है रणनीति
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा है कि उनकी पार्टी नौजवानों की समस्याओं के समाधान के लिए सदन से सड़क…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा है कि उनकी पार्टी नौजवानों की समस्याओं के समाधान के लिए सदन से सड़क तक आवाज उठाएगी. इसके साथ अधूरी पड़ी भर्तियों को पूरा कराने के लिए संघर्ष करेगी.
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘भाजपा नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है’’ और उनकी समस्याओं के समाधान में कोई रूचि नहीं ली जा रही है. उन्होंने दावा किया कि 34 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को अधूरी भर्तियां पूरी होने का इंतजार है.
उम्र निकल रही, नौकरी नहीं मिल रही है !
देश के करोड़ों नौजवान भाजपा सरकार की नौकरी विनाशक नीतियों का भुगत रहे हैं परिणाम।
नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित शिक्षित बेरोजगारों ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से की पार्टी कार्यालय में मुलाकात। pic.twitter.com/6B57dtORQr
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 7, 2022
सपा प्रमुख लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सरकारी भर्तियों से वंचित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडलों का ज्ञापन लेने के बाद उनको संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ भाजपा सरकार का संवेदनशून्य व्यवहार अनुचित और अमानवीय है, नौजवानों के सब्र की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अब तक लाखों नौकरियां देने के झूठे विज्ञापन प्रचारित कर नौजवानों को धोखा देने का काम किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में न कहीं निवेश हुआ न उद्योग लगे, नौकरियां तब कैसे और कहां मिलती? भाजपा सिर्फ झूठ और फरेब के सहारे अपनी राजनीति कर रही है. भाजपा गरीबों की रोटी छीनकर पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम कर रही है.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT