मिल्कीपुर उपचुनाव में फंस गई सपा! अवधेश प्रसाद और पवन पांडे के ये बयान जबरदस्त चर्चाओं में आए
UP News: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से ऐसे-ऐसे बयान सामने आ रहे हैं, जिससे लग रहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी है.
ADVERTISEMENT

UP News: मिल्कीपुर उपचुनाव में बीते 5 फरवरी के दिन मतदान हुआ. अब कल यानी 8 फरवरी के दिन मतगणना होगी और पता चल जाएगा कि भाजपा या समाजवादी पार्टी में से कौन मिल्कीपुर उपचुनाव जीत रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी की तरफ से ऐसे-ऐसे बयान सामने आ रहे हैं, जिससे लग रहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी है और भाजपा चुनाव में विजयी हो सकती है.
दरअसल फैजाबाद-अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री पवन पांडे ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान सपा की तरफ से चुनाव निरस्त कराने की मांग भी की गई. पूर्व मंत्री पवन पांडे ने यहां तक कहा कि अगर वोट नहीं डालने दिया जाएगा और मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा तो ऐसे चुनाव का कोई मतलब नहीं बनता.
क्या बोले पवन पांडे?
सपा के बड़े नेताओं में शुमार और पूर्व मंत्री पवन पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, क्या फायदा है ऐसे चुनाव लड़ने से, आप वोट डालने नहीं देंगे और मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. ऐसे चुनाव का कोई मतलब भी नहीं बनता.
यह भी पढ़ें...
उन्होंने आगे कहा,
बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान दिया है, उस संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं..भाजपा को तो डिंपल यादव के रोड शो, अखिलेश यादव की जनसभा से परेशानी है. यह लोग निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देना चाहते. अगर निर्वाचन आयोग का जरा भी जमीर जिंदा हो तो इस चुनाव को निरस्त कर देना चाहिए.
लोकतंत्र की हत्या हुई
इसी दौरान फैजाबाद-अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भी मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, उपचुनाव में आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया. योगी सरकार के दबाव में सभी अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने काम किया..
सपा सांसद ने कहा, यहां लोकतंत्र की हत्या हुई है. मतदान को लूटने में पूरा सहयोग किया गया है. इनका नाम दुनिया के काले अक्षरों पर लिखा जाएगा. मगर इस दौरान सपा सांसद ने ये भी कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ही विजय होगी.
(अयोध्या से मयंक शुक्ला के इनपुट के साथ)