चुनाव 2024: सपा के 16 कैंडिडेट की लिस्ट में किस जाति से कितने उम्मीदवार, परिवार से कौन-कौन?
समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को जिन उम्मीदवारों का एलान किया है उसमें अखिलेश यादव की PDA की झलक भी साफ देखने को मिली.
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में दो बड़े गठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है. आगामी चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को जिन उम्मीदवारों का एलान किया है उसमें अखिलेश यादव की PDA की झलक भी साफ देखने को मिली.
सपा के उम्मीदवार
- अंबेडकर नगर से लाल जी वर्मा
- डिंपल यादव मैनपुरी से
- आंनद भदौरिया धौरहरा से
- अन्नू टंडन उन्नाव से
- लखनऊ से रविदास
- फिरोजाबाद से अक्षय यादव
- गोरखपुर से काजल निषाद
- फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य
- अकबरपुर से राजारमपाल
- बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल
- फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
- अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा
- बस्ती से राम प्रसाद चौधरी
- खीरी से उत्कर्ष वर्मा
- धौरहरा से अनांद भदौरिया
किस जाति से कितने उम्मीदवार
बता दें कि 16 उम्मीदवारों की जो लिस्ट समाजवादी पार्टी ने जारी की है, उसमें 11 OBC, 1 मुस्लिम, 1 दलित, 1 ठाकुर, 1 टंडन और 1 खत्री. वहीं OBC उम्मीदवारों में देखें तो 4 कुर्मी, 3 यादव, 2 शाक्य, 1 निषाद और 1 पाल शामिल हैं. वहीं सपा ने अयोध्या लोकसभा (सामान्य सीट) पर दलित वर्ग के पासी प्रत्याशी को टिकट दिया. एटा और फ़र्रूख़ाबाद में पहली बार यादव की जगह शाक्य बिरादरी के नेताओं को टिकट दिया गया है.
क्या है PDA
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नए तरीके से कैडर को मजबूत करने की जद्दोजहद में जुटी है. पार्टी ने पीडीए यानी पिछड़े, दलित और दलित और अल्पसंख्यकों को साधने का फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है. पिछले कुछ महीनों से अखिलेश यादव आए दिन अपनी रैलियों और सभाओं में इस बात का जिक्र करते नजर आते हैं कि पीडीए ही 2024 में बीजेपी को हराएंगे. वहीं जब सपा ने जब लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है तो उसमें पीडीए की झलक साफ देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने मायावाती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ा था और पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीएसपी ने दस सीटें जीतीं.
ADVERTISEMENT