‘फिल्म फ्री के बजाय टिकट लेकर देखी जाए तो राजस्व का नुकसान नहीं होता’, अखिलेश का CM पर तंज

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में ट्विटर वॉर शुरू हो गया है. गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमडंल के साथ फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की विशेष स्क्रीनिंग देखी, तो इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा. जिसपर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया.

दरअसल, अखिलेश यादव ने गुरुवार को फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर दो ट्वीट किए. अपने पहले ट्वीट में अखिलेश ने कहा, “ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि यूपी की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती.”

अखिलेश के इस ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “श्री अखिलेश यादव जी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है. आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं गुरुवार को ही एक दूसरे ट्वीट में समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, “लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फिल्म देख रही है. वैसे फिल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुकसान नहीं होता.”

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि सीएम योगी ने अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखने के बाद कहा था कि प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री की जाएगी.

सीएम योगी ने कहा था, “मैं इस फिल्म के निर्देशक को और कास्ट को बधाई देता हूं. मुझे कई वर्षों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर प्राप्त हुआ. मुझे कुछ देरी हुई आने में, पर आप सबने देखा.”

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ टैक्स फ्री की जाएगी: सीएम योगी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT