रामपुर लोकसभा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने नामांकन पत्र दाखिल किया

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार घनश्याम लोधी ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. लोधी ने कलेक्ट्रेट में जब जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया तो कलेक्ट्रेट के अंदर उनके साथ बीजेपी नेता और उनके वकील भी थे.

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी रामपुर पहुंचे थे और घनश्याम सिंह लोधी के नामांकन में शामिल हुए.

दोनों नेताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया और पूरे उत्साह के साथ भाग लेने और उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की.

नकवी ने एक ट्वीट में कहा, ‘आज रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार घनश्याम लोधी के नामांकन में शामिल हुआ और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लोधी समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य चुने गये थे, लेकिन वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए.

रामपुर लोकसभा सीट सांसद आजम खान के रामपुर से विधानसभा सदस्य चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे से खाली हुई है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, रामपुर में मतदान 23 जून को होगा जबकि मतगणना 26 जून को होगी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

आजमगढ़ उपचुनाव: BJP के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने नामांकन पत्र दाखिल किया

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT