'अपनी मां को पीटने में आपका हाथ नहीं कांपा...', राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के आरोपों पर ये क्या बोल गए अक्षय प्रताप
Raja Bhaiya News : प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह द्वारा उठाए गए EOW मुद्दे को लेकर तूल पकड़ता जा रहा है.
ADVERTISEMENT
Raja Bhaiya News : प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह द्वारा उठाए गए EOW मुद्दे को लेकर तूल पकड़ता जा रहा है. भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पर एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पर सवाल उठाए थे. भानवी का कहना था कि जिन लोगों से सीएम मिल रहे हैं, उनके ऊपर केस दर्ज हैं, जबकि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. भानवी सिंह के द्वारा EOW का मुद्दा उठाए जाने के मामले पर राजा भैया के करीबी MLC अक्षय प्रताप सिंह ने जवाब दिया है.
भानवी सिंह के आरोपों पर अक्षय प्रताप का पलटवार
इस पर जनसत्ता दल के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी को कड़ा जवाब दिया है. अक्षय ने एक्स पर लिखा कि, जिस EOW का भानवी जिक्र कर रही हैं, उसी को लिखे पत्र में उनकी मां मंजुला सिंह ने भानवी के चरित्र को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने बताया कि मंजुला सिंह ने पत्र में लिखा था कि वह अपनी बेटी भानवी कुमारी सिंह से रिश्ता तोड़ रही हैं, क्योंकि भानवी उनकी संपत्ति हथियाने के लिए उन्हें प्रताड़ित करती हैं. मंजुला सिंह ने आगे लिखा था कि भानवी ने उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया और भानवी की बेटी होते हुए भी ऐसा व्यवहार किया कि वे डर के साए में जी रही हैं.
पूछे ये सवाल
अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी से सवाल पूछा कि क्या उनकी मां महिला नहीं हैं? उन्होंने चंद रुपयों के लिए अपनी मां को मारने-पीटने में भी कोई संकोच नहीं दिखाया. अक्षय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि बेदाग है और भानवी को विपक्षी दल के इशारे पर उनकी छवि धूमिल नहीं करनी चाहिए। उन्होंने खुलकर राजनीति में आने की चुनौती दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भानवी सिंह ने इसके पहले मुख्यमंत्री योगी के साथ अक्षय प्रताप की मीटिंग की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा था कि उन्हें सीएम से मिलने नहीं दिया गया और उनके खिलाफ झूठे केस में एफआईआर दर्ज करवाई गई. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उनके सहयोग करने के बजाय उनका उत्पीड़न किया. भानवी ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई. इस मामले ने राजनीतिक गरमा-गर्म चर्चा को जन्म दे दिया है और विभिन्न पक्ष इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT