'दीवार के ऊपर गुंबद बना देना...' यूपी विधानसभा में ज्ञानवापी मामले पर खुलकर बोले राजा भैया

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. राजा भैया ने योगी सरकार के बजट का समर्थन किया और पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मंदिरों की दीवारों पर गुंबद बना देने से गंगा-जमुनी तहजीब नहीं होती. ये हम लोगों का सौभाग्य है कि हम लोगों को अपने जीवनकाल में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर को देखने का सौभाग्य मिला.

ज्ञानवापी मामले में कही ये बात

राजा भैया ने यूपी विधानसभा में ज्ञानवापी मामले पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि स्पष्ट है ये दीवार के ऊपर शिखर तोड़कर गुंबद बना देने से ये गंगा जमुनी तहजीब नहीं होती. ये आक्रांताओं द्वारा तोड़ा गया. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में व्यासजी की गुफा में जो पूजा हो रही है वो अनवरत सैकड़ों वर्ष से चलती आ रही है. यह बात बाहर जानी चाहिए, इस पर 1993 में स्थानीय प्रशासन ने रोक लगाया. किसी न्यायालय ने रोक नहीं लगाया इस पूजा पर. राजा भैया ने कहा कि राजा भैया ने कहा कि उस पुजारी को भी प्रणाम करते हैं, जिन्‍होंने 31 साल चाबी संभाल कर रखी. पुजारी को भी विश्‍वास था. तभी एक दिन ऐसा आया जब ताला खोला गया. 

सदन में राजा भैया ने कही ये बात

राजा भैया ने सदन में अपने भाषण में कहा, डॉ लोहिया को मानने वाले लोग भी जानते होंगे कि जन सामान्य लोग हर साल रामायण मेले का आयोजन किया करते थे. लोहिया का ही यह बयान था कि बाबर गजनी औरंगजेब लुटेरे थे, रसखान और रहीम हमारे पूर्वज थे. उन्होंने कहा, 'कई दिनों से माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है,  हल्द्वानी में भी देखा गया है. सरकार प्रयास करती है कि हमारे राज्य में माहौल खराब न हो लेकिन यह आभास हो रहा है कि कहीं ना कहीं माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT