बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाते हुए मायावती बोलीं- ‘केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से ले’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने देश में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है.

मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा,

‘‘देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी की जबर्दस्त मार व तनाव झेल रही जनता अब पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस आदि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण घुट-घुट कर जीने को मजबूर है. यह अति-चिन्ताजनक है.’’

मायावती

मायावती ने आगे कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से ले.

गौरतलब है कि देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगभग रोजाना वृद्धि हो रही है. जिससे आवश्यक वस्तुओं के दाम भी ऊंचे हो गए हैं. बुधवार को इनमें 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, बीते 16 दिनों में कुल दस रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मायावती का अखिलेश पर तंज, कहा- ‘विकास के लिए सही सोच, दृष्टिकोण जरूरी, विदेशी दौरा नहीं’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT