उबर ड्राइवर सुनील उपाध्याय के साथ कैब में बैठे राहुल गांधी, बड़ी इंट्रेस्टिंग बातचीत हुई, देखिए
राहुल गांधी ने उबर ड्राइवर सुनील उपाध्याय के साथ कैब में बैठकर दिलचस्प बातचीत की. इस मुलाकात के वीडियो में जानिए क्या हुई चर्चा और क्यों हो रहा है ये वीडियो वायरल.
ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi news: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की सीटों का आंकड़ा तीन अंकों तक पहुंचा पार्टी को पुनर्जीवित करने के प्रयासों के बाद से राहुल गांधी जबर्दस्त चर्चा में हैं. मौजूदा समय में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे राहुल गांधी का सियासी कैंपेन लगातार जारी है. इस बीच वो लीक से हटकर अलग-अलग तबके के लोगों से मिल रहे हैं, उनसे बाते कर रहे हैं. कभी कूलियों के साथ, तो कभी लोको पायलट और ट्रक डाइवर्स के संग मुलाकात के बाद अब राहुल गांधी की उबर कैब की यात्रा चर्चा में है.
यूपी के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी को कैब में सफर करते देखा जा सकता है. राहुल गांधी ने ट्वीट में बताया है कि यह सुनील उपाध्याय नाम के युवक की Uber कैब है. राहुल गांधी ने न सिर्फ कैब में यात्रा की बल्कि उनके परिवार के साथ दिल्ली के रेस्तरां में लंच भी किया. इस दौरान यूपी की ही रहने वाली सुनील उपाध्याय की पत्नी और उनके बच्चों से भी उनकी रोचक बातचात हुई.
इस वीडियो को यहां नीचे देखा जा सकता है.
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, 'आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम - ये है भारत के gig workers की व्यथा!
सुनील उपाध्याय जी के साथ एक Uber यात्रा के दौरान चर्चा में और फिर उनके परिवार से मिल कर देश के Cab drivers और Delivery agents जैसे gig workers की समस्याओं का जायज़ा लिया. 'हैंड टू माउथ इनकम' में इनका गुज़ारा तंगी से चल रहा है - न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार. इनके समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोंस नीतियां बना कर न्याय करेंगी - और INDIA जनबंधन पूरे संघर्ष के साथ इसका देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा.'
ये गिग वर्कर्स (gig workers) कौन होते हैं?
आप राहुल गांधी के ट्वीट में gig workers शब्द का इस्तेमाल देखकर सोच रहे होंगे कि ये क्या होता है. असल में जिन लोगों का काम यानी जॉब अस्थाई, फ्लेक्सिबल या प्रोजेक्ट बेस्ड होती है, वे गिग वर्कर्स कहे जाते हैं. ऐसे लोगों की श्रेणी में आप कैब ड्राइवरों, डिलिवरी एजेंट्स, फीलांसिंग का काम करने वालों को रख सकते हैं. गिग शब्द का उदय म्यूजिक इंडस्ट्री में हुआ है. वहां कलाकारों को छोटे असाइनमेंट (गिग्स) पर परफॉर्म करने के लिए बुलाया जाता था. आज गिग वर्कर्स फ्रीलांस मार्केट से लेकर सर्विस सेक्टर तक फैले हुए हैं. .
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT