राहुल के बयान पर स्वतंत्र देव सिंह का पलटवार, सीएम योगी की उम्र के साथ तुलना कर कही ये बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग’ बताए जाने से सियासी माहौल गर्म हो गया है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासी लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. स्वतंत्र देव सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी उम्र में सीएम योगी से एक साल बढ़ें हैं. मगर सीएम योगी उम्र में राहुल गांधी से कम होने के बावजूद योग्यता में सैकड़ों वर्ष आगे हैं.

स्वतंत्र देव सिंह ट्वीट कर कहा,

“योगी जी राहुल गांधी से उम्र में एक वर्ष पीछे हैं और योग्यता में सैकड़ो वर्ष आगे…”

स्वतंत्र देव सिंह

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को दिल्ली में हुआ था. इस हिसाब से राहुल गांधी इस वर्ष 53 साल के हो जाएंगे. वहीं सीएम योगी का जन्म उत्तरखंड के पंचूर गांव में 5 जून 1972 को हुआ था और वह इस साल 51 साल के हो जाएंगे.

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा, “योगी जी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते….वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं.”

कार्यक्रम में मौजूद महिला ने उनसे सवाल किया था कि उत्तर प्रदेश में जो ‘धर्म की आंधी’ चल रही है, इस स्थिति में कांग्रेस क्या करेगी? सूत्रों का कहना है कि इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, “आपने कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी है. यह धर्म नहीं है. मैंने इस्लाम के बारे में पढ़ा, ईसाई धर्म के बारे में पढ़ा है, यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा है, बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है. हिंदू धर्म तो मैं समझता हूं. कोई धर्म नहीं कहता है कि नफरत फैलाओ.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT