बिजली संकट के बीच CM योगी ने दी बिल भरने की नसीहत, अखिलेश ने ‘वादे’ याद दिला घेर लिया
‘आसमान से बरसती आग’ के बीच इन दिनों उत्तर प्रदेश के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. शहरी और देहात इलाकों…
ADVERTISEMENT

‘आसमान से बरसती आग’ के बीच इन दिनों उत्तर प्रदेश के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. शहरी और देहात इलाकों में हो रही बिजली कटौती ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. मगर इन सब के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर उपभोक्ता को उसकी जिम्मेदारी बताते हुए बिल का भुगतान करने की नसीहत दी है. अब इसी नसीहत पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है और सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है.









