PM मोदी ने CM बनने पर योगी को दी बधाई, प्रगति का नया अध्याय लिखने की जताई उम्मीद

भाषा

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि योगी के नेतृत्व में यूपी जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रगति का एक और नया अध्याय लिखेगा.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शानदार जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में दूसरी बार राज्य की बागडोर संभाली.

लखनऊ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई. पिछले 5 वर्षों में राज्य की विकास यात्रा ने कई अहम पड़ाव तय किए हैं. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रगति का एक और नया अध्याय लिखेगा.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं के लिए आभार जताया और उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘‘आपकी शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपके प्रेरणादायी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नित नवीन ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है. विकास की यह यात्रा प्रदेश में सतत जारी रहेगी.’’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT