पटना में विपक्षी एकता के बैठक के बाद अखिलेश ने लिया इन दो नेताओं का नाम, जानें क्या बोले
Uttar Pradesh News: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने बीजेपी के खिलाफ पटना में महाजुटान किया. बिहार सीएम नीतीश कुमार के आह्वान…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने बीजेपी के खिलाफ पटना में महाजुटान किया. बिहार सीएम नीतीश कुमार के आह्वान पर हुई इस बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी समेत देश के करीब सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने शिरकत की. सपा की तरफ से अखिलेश यादव भी इस बैठक में पहुंचे. हालांकि न्यौता राष्ट्रीय लोकदल चीफ और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी को भी था, लेकिन वह पूर्वनियोजित कार्यक्रमों की वजह से देश से बाहर हैं और इसलिए जब पहुंच नहीं पाए, तो चिट्ठी से अपना संदेश दिलवाया.
अखिलेश यादव ने कही ये बात
इस बैठक के बाद तमाम नेताओं ने अपनी बात रखी. इस बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी एक संक्षिप्त संबोधन किया. अखिलेश ने इस दौरान दो नेताओं का नाम भी लिया. आइए आपको बताते हैं कि अखिलेश यादव ने क्या कहा.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं नीतीश कुमार और लालू यादव का धन्यवाद और आभार प्रकट करूंगा. आज पटना और बिहार नए राजनीतिक नवजागरण का गाथा बन रहा है. आज केवल दल नहीं बल्कि देश के नेता मिल रहे हैं. पटना का संदेश यही है कि हम सब मिलकर काम करेंगे. देश को बचाने के लिए, देश को आगे बढ़ाने की दिशा में मिलकर काम करेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी ने जताई ये उम्मीद
विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि काफी अच्छी मुलाकात हुई, एक साथ चलने पर सहमति हुई. जल्द ही एक और बैठक होगी, जिसमें आगे की चीजें तय की जाएंगी, खरगे जी यह बैठक आयोजित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्षी दलों की अगली बैठक जुलाई में शिमला में होगी. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, हम एक साथ खड़े हैं, हमारे बीच थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमें मिलकर काम करना है.
ममता बनर्जी का बड़ा हमला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम एक हैं, हम मिलकर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार जन आंदोलनों की भूमि रही है और एक बार फिर इस राज्य से इतिहास बनाने की शुरुआत हुई है. अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘तानाशाही’ सरकार फिर से चुनकर आ जाएगी, तो देश में अगला चुनाव नहीं होगा, ऐसा कुछ लोग कहते हैं. वहीं विपक्षी दलों की बैठक के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारी कोशिश यह करेगी कि हम गांधी के मुल्क को ‘गोडसे का मुल्क’ नहीं बनने देंगे.
ADVERTISEMENT
(भाषा इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT