ओपी राजभर ने अखिलेश-सपा को घेरने के बहाने यादवों पर दे डाला विवादित बयान, जानें क्या कहा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अहीर समाज यानी यादव समाज पर विवादित बयान दे…
ADVERTISEMENT
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अहीर समाज यानी यादव समाज पर विवादित बयान दे डाला है. एक टी.वी चैनल से बात करते हुए सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने अहीर समाज को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा है कि अहीर की बुद्धि 12 बजे खुलती है. ओपी राजभर ने कहा है कि अहीर को बुद्धि 12 बजे ही आती है.
ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि, “पहले के लोग कहते थे कि अहीर की बुद्धि 12 बजे खुलती है. ये लोग क्या बात करते हैं.” ओपी राजभर ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये राजभर का हिस्सा लूट लेंगे. ये लूट लेंगे चौहान का हिस्सा. ये लूट लेंगे पाल का, प्रजापति का हिस्सा. ये दूसरे की बुद्धि क्या खोलेंगे. पहले खुद की बुद्धि खोल ले. बता दें कि ओपी राजभर का ये विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
एक समय अखिलेश के साथ थे ओपी राजभर
आपको बता दें कि साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों से ठीक पहले ओम प्रकाश राजभर एनडीए छोड़ समाजवादी पार्टी के साथ आ गए थे. उन्होंने अखिलेश यादव के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था और भाजपा को हराने की सियासी रणनीतियां बनाई थी. मगर चुनावी परिणाम में अखिलेश और राजभर को हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि इसके बाद से ही अखिलेश यादव और ओपी राजभर के बीच सियासी दूरियां आ गई थी. हाल ही में ओपी राजभर एक बार फिर एनडीए में शामिल हुए हैं और वह 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ने जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT