इन सीटों पर बदलाव के साथ कांग्रेस-सपा में बन गई बात? अखिलेश भी बोले- अंत भला तो सब भला
इस बीच सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. बता दें कि आज यानी बुधवार को सपा और कांग्रेस के गठबंधन का ऐलान हो सकता है.
ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
UP Political News: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में इन दिनों इस बात की चर्चा तेज है कि क्या इंडिया ब्लॉक के तहत समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगी या नहीं. दोनों एक मेज पर तो जरूर हैं, पर दोनों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. मगर इस बीच दोनों पार्टियों के गठबंधन को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. बता दें कि आज यानी बुधवार को सपा और कांग्रेस के गठबंधन का ऐलान हो सकता है.









