महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने पर निरहुआ-आम्रपाली ने आजमगढ़ में कही बड़ी बात, जानें क्या कहा
‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ पारित होने की आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और मशहूर भोजपुरी अदाकार आम्रपाली दुबे ने प्रशंसा की है.
ADVERTISEMENT
Women Reservation Bill: आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और मशहूर भोजपुरी अदाकार आम्रपाली दुबे ने संसद से ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ पारित होने की प्रशंसा की और कहा कि इससे महिला सशक्तीकरण और समान भागीदारी सुनिश्चित होगी. यूपी तक से खास बातचीत में आम्रपाली ने कहा कि आम्रपाली महिला आरक्षण बिल पास होने पर देश महोत्सव मना रहा है.
आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचे निरहुआ ने यूपी तक से बातचीत में कहा, “आधी आबादी के लिए जो फैसला हुआ, उसमें महिलाओं का सम्मान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रखा गया है और इसकी खुशियां मनाई जा रही हैं. जिस तरह से आजमगढ़ का महोत्सव चल रहा है. अब हर महीने, हर साल, देश नए-नए महोत्सव और उत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मनाएगा.”
वहीं यूपी तक से बात करते हुए आम्रपाली ने कहा, “आधी आबादी का सम्मान रखने के लिए प्रधानमंत्री जो को धन्यवाद.” वहीं, उन्होंने इस अधिनियम के जरिए महिलाओं के घर-गृहस्थी से लेकर समाज में ऊपर उठने और बराबरी का दर्जा प्राप्त करने को लेकर खुशी भी जाहिर की.
गौरतलब है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित करने वाले विधेयक को बृहस्पतिवार को राज्यसभा की स्वीकृति मिलने के साथ इसे संसद की मंजूरी मिल गई. अब इसे अधिकांश राज्य विधानसभाओं की मंजूरी की आवश्यकता है. हालांकि, यह आरक्षण जनगणना और परिसीमन कार्य पूरा होने के बाद ही लागू होगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT