योगी सरकार पर SP नेता का तंज, ‘समाजवादी पार्टी का झंडा और लाल टोपी दिखा मिली लिफ्ट’
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर विपक्षी दल निशाना साधने का कोई मौका…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर विपक्षी दल निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.
समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने एक ट्वीट में वीडियो पोस्ट कर उतर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “उनकी कल रात सड़क पर गाड़ी खराब हो गई थी और उन्हें कोई लिफ्ट नहीं दे रहा था. ऐसे में वह जब लाल टोपी और समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर लिफ्ट मांगे तो उन्हें तुरंत लिफ्ट मिल गई.” इस पर उन्होंने कहा कि यूपी में अखिलेश आ रहे हैं.”
कल रात हमारी गाड़ी ख़राब हो गई थी।कोई लिफ़्ट नहीं दे रहा था।।जैसे ही लाल टोपी और झंडा लिया।समाजवादी पार्टी से जनता का प्रेम देखिए, समाजवादी टोपी का झंडा देखा और तुरंत लिफ्ट दे दी,वो भी एक्सप्रेस वे पर। ये भरोसा हैकि अखिलेश आ रहे हैं #अखिलेश_आ_रहे_है @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/TJrvTTp1pt
— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) September 25, 2021
अनुराग भदौरिया ने कहा, “बीजेपी सरकार में लोग लिफ्ट देने से डरते हैं. बीजेपी सरकार में लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं, इसलिए लोग लिफ्ट देने से डरते हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(यह खबर यूपी तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं रोशनी ने संपादित की है.)
ADVERTISEMENT