MOTN Survey: राम जी करेंगे बेड़ा पार! UP में मोदी-योगी का फिर चलेगा जादू, जानें सपा-बसपा का हाल
सी वोटर्स सर्वे की माने तो उत्तर प्रदेश में भाजपा एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है. सर्वे में सामने आया है कि भाजपा नीत डीए को यूपी में 72 सीटों पर जीत मिल रही है.
ADVERTISEMENT

मोदी रथ पर सवार होकर 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया था. उस दौरान भाजपा नीत एनडीए ने प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 62 सीटों पर कब्जा जमाया था. ये भाजपा का उत्तर प्रदेश में किया गया अभी तक का ऐतिहासिक प्रदर्शन था. भाजपा के इस प्रदर्शन ने उस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)-बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन को करारी शिकस्त दी थी.
बता दें कि उस दौरान सपा-बसपा गठबंधन को 15 सीटें मिली थी, जिसमें 10 सीटें बहुजन समाज पार्टी और 5 सीटें समाजवादी पार्टी को मिली थी. मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे की मानें तो इस बार ये पूरा आंकड़ा बदलने जा रहा है. सर्वे की मानें तो भारतीय जनता पार्टी नीत एडीए की भगवा आंधी यूपी में चल रही है. मोदी-योगी के मैजिक के आगे विपक्षी दल कही टिकते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.
2024 में भाजपा की सीटों में आएगा उछाल
सी वोटर्स सर्वे की माने तो उत्तर प्रदेश में भाजपा एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है. सर्वे में सामने आया है कि भाजपा नीत एडीए को यूपी में 72 सीटों पर जीत मिल रही है. इसमें से 2 सीटें भाजपा की सहयोगी अपना दल को मिल रही है. अगर सर्वे सही रहा तो ये यूपी में अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन होगा. बता दें कि भाजपा का दावा है कि वह यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है.
यह भी पढ़ें...
सपा-बसपा और कांग्रेस का क्या है हाल?
साल 2019 से लेकर साल 2024 के बीच उत्तर प्रदेश की सियासत काफी बदल चुकी है. अब सपा-बसपा का गठबंधन टूट चुका है तो वहीं अब सपा प्लस और कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है. इस गठबंधन को 'INDIA' का नाम दिया गया है.
मगर सपा-कांग्रेस का INDIA गठबंधन 24 लोकसभा चुनाव में भी कोई खास कमाल करता हुआ नहीं दिख रहा है. सर्वे में इस विपक्षी गठबंधन को 7 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. यहां ये भी जानना जरूरी है कि इस गठबंधन में रालोद भी शामिल है. मगर चर्चाएं हैं कि रालोद भी एनडीए में शामिल हो सकती है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी की तो सर्वे में बुरी हालत बताई गई है.
यूपी में मोदी-योगी का मैजिक बरकरार
सर्वे की माने तो यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करिश्मा बरकरार है. पिछली बार भाजपा को 62 सीटें मिली थी. मगर सर्वे की माने तो इस बार अकेले भाजपा को यूपी में 70 सीटें मिल रही हैं, जबकी उसकी सहयोगी पार्टी को 2 सीटें मिल रही हैं. ऐसे में भाजपा 72 सीटों पर कब्जा जमाते हुए नजर आ रही है. ऐसे में एक बार फिर एनडीए को बड़ी सफलता मिलती हुई नजर आ रही है तो वही विपक्षी दलों को भारी नुकसान मिलता हुआ दिख रहा है.
(नोट: सीटों का अनुमान सर्वे पर आधारित हैं, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम इस सर्वे के आंकड़ों से अलग भी हो सकते हैं.)