मंत्री आशीष पटेल अपनी ही योगी सरकार पर हुए हमलावर, बोले- हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो
उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री और अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल ने अपनी ही सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT

योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री और अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल ने अपनी ही सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सिराथू की विधायक और अपनी पार्टी की नेता पल्लवी पटेल के आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है. मंत्री ने कहा, "मैं थप्पड़ खाकर चुप बैठने वाला नहीं हूं। ईंट का जवाब पत्थर से दूंगा."









