लेटेस्ट न्यूज़

मायावती की बसपा कार्यकर्ताओं को हिदायत- ‘NDA और INDIA से दूरी बनाएं रखें’

यूपी तक

पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मायावती ने बैठक के दौरान पार्टी नेताओं को सत्ताधारी राजग तथा विपक्षी ‘इण्डिया’ दोनों ही गठबंधनों से ‘पूरी-पूरी दूरी’ बनाए रखकर अपनी ताकत को और बढ़ने पर काम करने के निर्देश दिए हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) से दूरी बनाए रखकर अपनी ताकत को मजबूत करने की हिदायत दी है. मायावती ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड में पार्टी की तैयारी, सर्वसमाज में जनाधार को बढ़ाने के साथ ही अन्य जरूरी मुद्दों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.

यह भी पढ़ें...