मायावती ने कर दिया ऐलान, अकेले लड़ेंगी चुनाव, INDIA और NDA दोनों को BSP ने कह दिया ना

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ गई है. उधर विपक्षी पार्टियों ने सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ ‘INDIA’ नामक नए गठबंधन का ऐलान कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने भी अपने सहयोगी दलों को जोड़ना शुरू कर दिया है. इस बीच फिजाओं में एक सवाल तैर रहा है कि यूपी की चार बार की मुख्यमंत्री और बसपा चीफ मायावती की नाव आखिर किस पाले में जाकर रुकेगी? खैर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने अपनी पार्टी का रुख साफ कर दिया. मायावती के अनुसार, उनकी पार्टी बसपा 2024 का चुनाव अकेले लड़ेगी.

‘हम अकेले चुनाव लड़ेंगे’

मायावती ने कहा, “हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में हम राज्य के क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव लड़ सकते हैं.”

BSP किसी से पीछे नहीं: मायावती

उन्होंने आगे कहा, “लोकसभा चुनाव का समय अब बेहद नजदीक है. सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है, हालांकि इन मामलों में हमारी पार्टी भी पीछे नहीं है. एक तरफ सत्ता पक्ष NDA अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की दलीलें दे रहा है, तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी को मात देने के लिए कार्य कर रहा है और इसमें BSP भी पीछे नहीं है.:

मायावती ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

मायवती ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार बोलते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी अपने जैसी जातिवादी और पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करके फिर से सत्ता में आने की सोच रख रही है. साथ ही NDA फिर से सत्ता में आने का दावा ठोक रही है. लेकिन इनकी कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति और सोच लगभग एक जैसी ही रही है. यही कारण है कि BSP ने इनसे दूरी बनाई है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT