मौलाना तौकीर का बड़ा बयान, बोले- ‘अगले PM के रूप में मुसलमानों की पसंद योगी या गडकरी हैं’
2024 का लोकसभा चुनाव अभी दूर है, लेकिन सरकार बनने और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस बीच बरेली…
ADVERTISEMENT

2024 का लोकसभा चुनाव अभी दूर है, लेकिन सरकार बनने और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस बीच बरेली जिले में सुन्नी मुसलमानों के सबसे बड़े धार्मिक केंद्र दरगाह अलाहजरत परिवार के मौलाना तौकीर रजा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘अगर नरेंद्र मोदी इतने बड़े देशभक्त हैं, तो आज तक आरएसएस के ऑफिस पर तिरंगा झंडा क्यों नहीं फहराते हैं?’ मौलाना ने आगे कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में मुसलमानों की पहली पसंद नितिन गडकरी या फिर योगी आदित्यनाथ होंगे.









